भाजपा पांचों मंडलों में मनाएगी शौर्य दिवस- सुमीत

कहा..... युवा मोर्चा आगामी एक सप्ताह में प्रत्येक जिले में सम्पन्न करेगा पौधरोपण

0
103

सत्यदेव शर्मा सहोड़

ऊना। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमीत शर्मा ने कहा कि 26 जुलाई को भाजपा प्रदेश के सभी बूथों पर कारगिल युद्ध मे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शौर्य दिवस के रूप में कार्यक्रम करेगी। साथ ही 26 जुलाई को ही प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को भी सुनेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी समय में पार्टी में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम करने का भी फैसला किया गया है। जिसका जिम्मा युवा मोर्चा आगमी एक सप्ताह में प्रत्येक जिले में कर पौधरोपण सम्पन्न करेगा।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे पार्टी केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों के साथ मंडल स्तर पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के आयोजन कर सम्वाद स्थापित करेगा। सुमीत ने कहा कि पार्टी द्वारा तय किये गए सभी कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने के लिए मण्डल स्तर पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर पार्टी बूथ अध्यक्ष के माध्यम से अधिक अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी।
    जो कि स्थानीय मतदान केंद्रों के कार्यकर्ताओं को साथ मे लेकर पार्टी के कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से आयोजन करने में सार्थक भूमिका अदा करेगें। सुमीत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश के लोग लाभान्वित हुए हैं।ऐसी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे इसके लिए कार्यकर्ता अग्रणी भूमिका तय करने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here