आनी की बटाला नगरी हुई रामधुन में मंत्रमुग्ध……

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। अयोध्या में  इतिहास रचा गया है । वर्षों तक अदालत में मामला चलने के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव आखिर पड़ ही गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया । पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा ।  पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच हनुमानगढ़ी में पूजा की, जिसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन किए । 

Ads

यह भी पढ़ेंः- सुन्नी-थली पुल से महिला से लगाई छलांग, मौत

गौर रहे , उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था  । बुधवार को  मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया ।
राम मंदिर के इतिहास में 5 अगस्त 2020 का दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। 1528 से लेकर 2020 तक यानी 492 साल के इतिहास में कई मोड़ आए। कुछ मील के पत्थर भी पार किए गए। खास तौर से 9 नवंबर 2019 का दिन जब 5 जजों की संवैधानिक बेंच ने ऐतिहासिक फैसले को सुनाया। अयोध्या जमीन विवाद मामला देश के सबसे लंबे चलने वाले केस में से एक रहा ।  इस ख़ुशी के मौके पर भाजपा मंडल आनी ने भी जलोड़ी क्षेत्र के प्राचीन मन्दिर मुरली मनोहर बटाला में ख़ुशी ज़ाहिर की , भाजपा मण्डल आनी ने धार्मिक पूजा पाठ ,हवन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।  इस दौरान बटाला नगरी रामधुन में मन्त्रमुग्ध हो गई ।
     भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने सभी को इस स्वर्णिम अवसर की बधाई देते हुए कहा कि पांच सदी के बाद आज 135 करोड़ भारतवासियों का संकल्प पूरा हुआ । इस घड़ी की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर चुकी थी ।  उन्होंने कहा कि आज का ये दिन सत्य, अहिंसा,आस्था और बलिदान को न्यायप्रिय भारत की एक अनुपम भेंट है। इसी मर्यादा का अनुभव हमने तब भी किया था जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। हमने तब भी देखा था कि कैसे सभी देशवासियों ने शांति के साथ, सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए व्यवहार किया था। आज भी हम हर तरफ वही मर्यादा देख रहे हैं।
वहीं, पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन ठाकुर ने कहा कि भव्य मंदिर के सपने को देखते हुए हमारी कई पीढ़ियां गुजर गईं । उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करते रहे और पीएम मोदी की सूझबूझ और दूरगामी सोच के चलते यह संभव हो पाया है ।
  इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्या अनु ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष रफ़्तार ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष कुशल ठाकुर,महामंत्री शेर सिंह,उपाध्यक्ष दयाल वर्मा,सचिव यश वर्धन शर्मा,प्रेस सचिव बीएस ठाकुर,आईटी सैल सह प्रदेश सचिव विदेश निगम,संयोजक आशा ठाकुर,प्रधानमन्त्री प्रचार प्रसार जन कल्याणकारी योजना के अध्यक्ष पिंक ठाकुर ,जिला प्रभारी अनुज शर्मा,प्रियंका ठाकुर,शक्ति केंद्र अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा,आनी शक्ति केंद्र अध्यक्ष तिलक राज शर्मा,बेली राम,बीरबल ठाकुर,यशपाल,किशोरी लाल,बेली राम, प्रकाश,टिका नन्द,मनसा राम ,वेद,रामानन्द शर्मा,रामस्वरूप,रमेश ,लच्छी राम,खेम राज,म,दन लाल आदि मौजूद रहे ।