हादसाः एक ही दिन में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, दो घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन कई वाहन सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं   और न जाने कितने लोगों को मौत हो जाती है। शुक्रवार को भी प्रदेश में अलग-अलग दो जिलों में सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला लाहौल-स्पीति के अटल टनल रोहतांग के समीप धुंधी नाले में सैलानियों की एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें दो सैलानियों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बूरी तरह से घायल हो गए है जिनका मनाली अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा गुरुवार देर रात का बताया जा रहा है। रात में अंधेरा होने के वजह से घटना का पता सुबह चला। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह काम करने जा रहे कुछ मजदूरों ने दुर्घटनाग्रस्त आरजे 32 सीए 3448 कार को देखा। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Ads

हीं दूसरा हादस जिला ऊना के हरोली क्षेत्र का हैं जहां तेज रफ्तार टिप्पर ने बाइक पर सवार दो युवकों को बूरी तरह से घसीट लिया और दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनो मृतकों की पहचान प्रवासी मजदूरों के रूप में हुई है। वही एसपी अर्जित सेन भी मौके पर ही घटनास्थल पर पहंुच गए है और आगामी जांच में जुट गए है।