देहा के धार तरपुनु गांव में 18 कमरों का मकान जलकर राख, जिंदा जला व्यक्ति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। देहा के धार तरपुनु गांव में एक मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की आग की चपेट में आने से मौत हो गई । आगजनी में मकान के 18 कमरे पूरी तरह जलकर राख हो गए । अग्निकांड की इस घटना में 48 वर्षीय रमेश वर्मा की जिंदा जलने से मौत हो गई ।

आगजनी की ये घटना वीरवार तड़के 4:30 बजे हुई । धार तरपुनु गांव में बंसी लाल वर्मा और रमेश वर्मा का संयुक्त परिवार है और दोनों 18 कमरों के मकान में रह रहे थे । अल सुबह अचानक एक कमरे में आग भड़की और पूरा भवन इसकी जद में आ गया । उस समय मकान में रह रहे लोग सो रहे थे । आगजनी का पता चलते ही वे उन्होंने बाहर की ओर भागकर जान बचाई । रमेश वर्मा बाहर नहीं निकल पाया और तेज आग की लपटों में आने से वह आगजनी का शिकार हो गया ।

आगजनी का पता चलते ही वे उन्होने बाहर की ओर भागकर जान बचाई । रमेश वर्मा बाहर नहीं निकल पाया और तेज आग की लपटों में आने से वह आगजनी का शिकार हो गया । आगजनी की सूचना मिलते ही देहा पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मी भी मौके पर पहुंचे और गांववालों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू हुआ ।

आग पर काबू पाने में 2 से 3 घण्टे लग गए । बचाव टीमें अभी भी घटनास्थल पर जुटी हैं । बताया जा रहा है कि मकान में रहने वाले रमेश वर्मा की आग की चपेट में आने से मौत हुई है । उसका धड़ बरामद हुआ है । प्रथम दृष्टतया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है । इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।प्रशासन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है ।